Thursday, November 7, 2024
HomeUttarakhanddisaster ग्रस्त क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगवाये व टाॅल फ्री नम्बर भी लिखें:...

disaster ग्रस्त क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगवाये व टाॅल फ्री नम्बर भी लिखें: धन सिह रावत

हल्द्वानी, खबर संसार। सभी विभाग मानसून सीजन से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर लें व जिलाधिकारी धीरज सिह गर्ब्याल को निर्देश दिये कि पर्वतीय आपदा (disaster) ग्रस्त क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगवाये उसमे टाॅल फ्री नम्बर, अधिकारी का नाम अंकित हो जिससे आम आपदा ग्रस्त क्षेत्रवासी इन नम्बरों पर फोन कर सूचना देने पर तत्काल प्रभावित आपदा ग्रस्त लोगों को त्वरित सुविधा मिल सके।

ये आदेश सूबे के उच्चशिक्षा, आपदा (disaster) प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डा0 धन सिह रावत ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में आपदा के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिए। डा0 रावत ने कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार को जनपद में सूखाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि किसानों को ससमय राहत दी जा सके। उन्होने कहा कि सरकार शीघ्र ही प्रदेश मेें आपदा शोध संस्थान खोलने जा रही है।

टोल फ्री नम्‍बर पर 24 घंटे दे सूचना

श्री रावत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भगीरथी जोशी को निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्र मे जितने भी पीएससी व सीएससी सेन्टर है उन सेन्टरों मेे अल्ट्रासाउन्ड मशीन, बैड, उपकरण आदि क्रय कर लिये जांए ताकि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को इस व्यवस्था का लाभ ससमय इलाज मिल सके। श्री रावत ने कहा आपदा के लिए टोल फ्री नम्बर 1070 जारी कर दिया गया है, जिसमें 24 घंटे आपदा के सम्बन्ध मे सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा, ताकि तत्काल टीम मौके पर पहुचकर आपदा के कार्यो मे जुट जायेगी।

श्री रावत ने कहा आपदा (disaster) को देखते हुये सरकार द्वारा दो हैलीकाप्टर पिथौरागढ व गौचर में आपातकालीन स्थिति के लिए रखे जायेंगे साथ  ही सरकार पर्वतीय क्षेत्रो के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आपदा यूनिट स्थापित करने जा रही है। इन  यूनिट मे स्थानीय व्यक्ति को रखा जायेगा। डा0 रावत ने कहा कि जंगल मे लगी आग को लेकर सरकार संजीदा है।

इसे भी पढ़े- Korea ने कोराेना को लेकर किया ये दावा

भारत सरकार द्वारा कुमाऊ एवं गढवाल जनपदों मे आग बुझाने हेतु एक-एक हैलीकाप्टर मिल चुका है। कुमाऊ मे विजिविल्टी कम होने की वजह से कार्य प्रारम्भ नही हो सका है लेकिन स्थिति सामान्य होते ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। गढवाल के आगग्रस्त क्षेत्रों में हैलीकाप्टर द्वारा आग बुझाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होेने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देेश दिये हंै कि जनपद मे जिन क्षेत्रों मे आग लगी है वहां पर आग तुरन्त बुझाई जाए।

बैठक में विधायक नवीन दुम्का,जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी  टीआर बीजूलाल, उपजिलाधिकारी विवेक राय,अनुराग आर्य,ऋचा सिह, एसई पीडब्लूडी अशोक कुमार, जलसंस्थान विशाल सक्सेना, उद्यान अधिकारी भावना जोशी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.