नई दिल्ली, खबर संसार। रेल (Rail) यात्रियों को अब घर से रेलवे स्टेशन सामान लाने ले जाने की जरूरत नहीं है। रेलवे खुद इसकी व्यवस्था करने जा रहा है।
देशभर में इस सुविधा को सबसे पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 23 से 26 जनवरी के बीच शुरू करने की योजना है। इसके बाद बेंगलुरु और नागपुर में इसकी शुरुआत होगी। पूर्वी भारत में पटना पहला जंक्शन होगा, जहां से यह सेवा शुरू होगी।
इससे ट्रेन (Rail) से सफर करने वाले यात्रियों को घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की चिंता से छुटकारा मिलेगा। साथ ही कुलियों से रेट को लेकर किचकिच भी नहीं होगी। अब रेलवे ही आपका सामान घर से बर्थ और दूसरे शहर तक पहुंचाएगा।
इसे भी पढ़े- Offer: BSNL के इस प्लान में 30 दिन तक जितना मर्जी चलाएं इंटरनेट
पूर्व मध्य रेल (Rail) के दानापुर रेल मंडल ने इस नई सुविधा को मंजूरी दी है। एक राष्ट्रीय अखबार के मुताबिक दानापुर मंडल से इसे शुरू करने की जिम्मेदारी एजेंसी बुक एंड बैगेज्स डॉट कॉम को मिली है। फरवरी के अंतिम हफ्ते तक पटना में इसकी शुरुआत होगी।
पटना जंक्शन के निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि इस योजना की मॉनिटरिंग मंडल के सीनियर अधिकारी खुद कर रहे हैं। पटना जंक्शन पर एजेंसी को रेलवे (Rail) ने अमानती सामान गृह (क्लॉक रूम) में 300 वर्ग फीट जगह दी है।
एजेंसी सेटअप के लिए काम शुरू कर चुकी है। एजेंसी के चंचल घोष ने बताया कि इस सुविधा का नाम एंड टू एंड पैसेंजर बैगेज सर्विस है। सामान बुक करने के लिए एजेंसी ऐप व वेबसाइट बना रही है।
कैसे होगी लगेज की बुकिंग
यात्रियों को एजेंसी के ऐप और वेबसाइट पर बुकिंग का विकल्प होगा। ऐप एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड़ करना होगा। बैग के साइज, वजन और दूसरी जानकारी देनी होगी। इसके अनुसार शुल्क लगेगा।
शुल्क स्टेशन से दूरी और वजन के हिसाब से तय होगा। इसके लिए अधिकतम दूरी 50 किलोमीटर और सबसे कम रेट 125 रुपये होगा। 10 किमी की दूरी और न्यूनतम 10 किलो के बैग का एक साइड का शुल्क 125 रुपये होगा।
बर्थ तक सामान ले जाने के लिए कुली का निर्धारित शुल्क भी लगेगा। एक से अधिक (अधिकतम पांच) लगेज होगा तो पहले लगेज का शुल्क 125 रुपये और बाकी के लिए 50-50 रुपये शुल्क होगा। लगेज की रैपिंग और सेनेटाइजेशन की सुविधा भी एजेंसी देगी। जीपीएस सिस्टम से आप अपने सामान की ट्रैकिंग कर सकेंगे। साथ में सामान का बीमा भी मिलेगा।