Monday, May 20, 2024
HomeUttar Pradeshरामायण के राम अरुण गोविल ने मेरठ से नामांकन भरा, कहीं ये...

रामायण के राम अरुण गोविल ने मेरठ से नामांकन भरा, कहीं ये बड़ी बात

जी, हां रामायण के भगवान राम यानी अरूण गोव‍िल ने लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ सीट से नामांकन दाखिल कर द‍िया है। बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ से अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद रहे।

केशव मौर्य ने कहा कि मेरठ के लोगों और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। मुझे विश्वास है कि हम उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें और पूरे भारत में 400 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। हम अहंकारी नहीं हैं लेकिन हम सोचते हैं कि कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।

हम 2024 से 2047 तक के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस में अंतर्कलह है लेकिन हम 2024 से 2047 तक के लिए तैयार हैं। अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ की जनता ने आज मेरे नामांकन में जो उत्साह दिखाया उससे मैं अभिभूत हूं। श्री केशव प्रसाद मौर्या जी और तमाम मेरठ वासियों का आभार। आपका अरूण गोविल आपके विश्वास पर सदा खरा उतरने की कोशिश करेगा।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार की देर रात अपने दो और उम्मीदवारों की घोषणा की। इनमें मेरठ में पार्टी ने उम्मीदवार बदलते हुए सरधना के विधायक अतुल प्रधान पर दांव लगाया है। सपा ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर सूची साझा की जिसमें मेरठ से अतुल प्रधान और आगरा (आरक्षित) से सुरेश चंद कदम को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

पार्टी ने पहले मेरठ में भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब उनका टिकट काट दिया। इस सीट पर भाजपा ने रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभा कर विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है। अतुल प्रधान पार्टी का युवा चेहरा हैं, जिनका गोविल से मुकाबला होगा। मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल और आगरा में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.