खबर संसार हल्द्वानी.शहर में दर्जनों जगह रामलीला का मंचन आरम्भ हो गया है इसी कड़ी में शीशमहल में रामलीला मंच कल से. जी हा रामलीला मैदान शीशमहल में युवा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से रामलीला मंचन रविवार सेशुरू होगा।
शीशमहल में रामलीला मंचन 16 से
Vedio भी देखे
शनिवार को प्रेस वार्ता में समिति अध्यक्ष हरीश चंद्र पांडे ने बाताया कि शीशमहल रामलीला के संचालन को लगभग 50 वर्ष पूरे हो चुके है। 1973 में पहली बार रामलीला हुई थी। बताया कि रामलीला ग्राउंड में नगर निगम ने सामुदायिक जनमिलन केंद्र बनाया है। रविवार को इसका लोकार्पण केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट करेंगे। इसी के साथ शाम को रामलीला मंचन भी शुरू हो जाएगा। प्रेस वार्ता में मुख्य व्यवस्थापक गिरिश चंद्र तिवाड़ी, महामंत्री नारायण दत्त तिवाड़ी, निर्देशक नीरज फुलारा, पुष्पा संभल, नंदन सिंह बिष्ट, मोहन चंद्र बल्यूटिया, पीडी जोशी, बालकिशन जोशी आदि रहे।