Thursday, December 12, 2024
HomeUttarakhandडिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा रहा

डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा रहा

देहरादून खबर संसार। प्रधानमंत्री जीे के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा रहा है। जिससे राज्य की सांस्कृतिक और पर्यटन से जुड़ व्यवसायों को एक तकनीकी पब्लिसिटी मिल रही उक्त बात रास डिजिटल मार्ट और एचएनके फिल्म्स मार्ट के बैनर तले डिजिटल भारत के एक वेबिनार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कही। वेबिनार में दुबई एवं यूनाइटेड किंगडम से संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने वाले गणमान्य लोग जुड़े। ऑनलाइन कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने लाइव प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कलाकार हेमा नेगी करासी, सौरभ मैथानी और अल्मोड़ा के जय मां धारी ढोल दमाऊ ग्रुप के कलाकारों व लोककलाकार हरीश चंद्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ मशकबीन और ढोल दमाऊ की लाइव प्रस्तुति देकर किया। सोशल मीडिया फेसबुक पर वेबिनार कार्यक्रम को 7000 से अधिक लोगों ने देखा।

वेबिनार का संचालन गढ़वाल बिश्वविधयलय के दो पूर्व छात्र महिपाल सिंह रावत और पवन कुमार कोटियाल ने प्रोफेसर एसपी काला के निर्देशन में किया। वेबिनार में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।उत्तराखंड में शिक्षा के लिए अनुकूल व्यवस्था करना जिसमे विदेशों से बच्चे पढ़ने आए। प्रदर्शन के लिए मीडिया उद्योग और स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाना।

ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण और कौशल विकास ताकि हम कम उम्र में ही प्रतिभाओं को आगे बढ़ा सकें। उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए सही प्लेटफॉर्म चुनने के लिए ग्रामीणों को मेंटरिंग सपोर्ट की जरूरत है। इंटर्नशिप के अवसरों के लिए नेटवर्किंग समर्थन के साथ राज्य के सहयोग से इको विलेज टूरिज्म में स्टार्टअप के लिए नवोदित उद्यमियों के लिए एक मंच प्रदान करना। युवाओं के लिए अवसर पैदा करने के लिए डिजिटल माध्यम का लाभ उठाना। प्रतिभाओं को दिशा देने और सही जगह पर रखने में प्रौद्योगिकी और मानवीय हस्तक्षेप का संयोजन।

वेबिनार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जीे के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा रहा है। जिससे राज्य की सांस्कृतिक और पर्यटन से जुड़ व्यवसायों को एक तकनीकी पब्लिसिटी मिल रही

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.