Rohit Sharma ने आज ही पास किया फिटनेस टेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक Rohit Sharma ने आज सुबह ही फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित शर्मा हालांकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के बेहद सख्त नियम हैं. रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 9 जनवरी से खेला जाना है।
चर्चा में रही थी Rohit Sharma की चोट
पिछले करीब दो महीने से रोहित शर्मा की चोट विवाद का विषय बनी हुई थी। रोहित शर्मा आईपीएल में खेलते हुए हेमस्ट्रींग इंजरी का शिकार हो गए थे। रोहित शर्मा हालांकि बाद में प्लेऑफ मुकाबलों में खेलते हुए नज़र आए थे।
इसे भी पढ़े: uttrakhand news: तरुण बंसल का स्वागत कुछ इस तरह हुआ हल्द्वानी में
बीसीसीआई ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं किया था. बीसीसीआई के इस फैसले पर जमकर विवाद हुआ, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा का चयन हुआ।
रोहित शर्मा हालांकि बाकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे और उन्हें एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करने आना पड़ा. विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा का फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।