Tuesday, December 23, 2025
HomeCarrierRRB JE भर्ती 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने का आखिरी मौका...

RRB JE भर्ती 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने का आखिरी मौका कल

रेलवे में इंजीनियर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) के लगभग 2600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है, लेकिन आवेदन करने की विंडो कल, 10 दिसंबर को बंद हो जाएगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी पात्र हैं, वे आखिरी समय का इंतजार न करते हुए तुरंत आवेदन कर लें। उम्मीदवार सीधे rrbapply.gov.in या rrbcdg.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।


रेलवे JE क्यों है युवाओं की पहली पसंद?

रेलवे में JE पद को बेहद प्रतिष्ठित और सुरक्षित सरकारी नौकरी माना जाता है। बेहतर करियर ग्रोथ, स्थिरता और सरकारी सुविधाओं के कारण हर साल लाखों उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करते हैं। इस बार भी आखिरी तारीख नजदीक आने पर आवेदन संख्या तेजी से बढ़ रही है और पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ने की संभावना है।


कौन कर सकता है आवेदन?

RRB JE भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। अलग-अलग तकनीकी विभागों के अनुसार स्ट्रीम निर्धारित होती है, इसलिए अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि वे जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए योग्य हैं या नहीं।

उम्र सीमा 18 से 33 वर्ष रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी, इसलिए दस्तावेज उसी हिसाब से तैयार रखें।


एप्लीकेशन फीस कितनी है?

  • जनरल/ओबीसी/EWS: 500 रुपये
  • SC/ST/PH/सभी वर्ग की महिलाएं: 250 रुपये

फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  2. New Registration या Create Account पर क्लिक करें।
  3. नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  4. लॉगिन करके शैक्षणिक जानकारी व कैटेगरी डिटेल भरें।
  5. फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क जमा करें।
  7. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.