Sunday, October 6, 2024
HomeInternationalबाइडन की चेतावनी पर Russia ने अपने राजदूत को अमेरिका से वापस...

बाइडन की चेतावनी पर Russia ने अपने राजदूत को अमेरिका से वापस बुलाया

वॉशिंगटन, खबर संसार। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट से रूस (Russia) में उथल-पुथल मच गई है रूस (Russia) ने अमेरिका में अपने राजदूत को सलाह के लिए वापस बुलाया है।

खास बात है कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ‘हत्यारा’ बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि पुतिन को ‘कीमत चुकानी’ पड़ेगी। इसके बाद रूस ने यह प्रतिक्रिया दी है। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन ने बीते नवंबर को अमेरिका में हुए चुनाव में दखल दिया था।

बाइडन पुतिन को मानते है हत्‍यारा
एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाइडन से अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट को लेकर सवाल किया गया था। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है की पुतिन ने बाइडन की उम्मीदवारी को नुकसान पहुंचाने और ट्रंप के प्रचार में मदद की थी। बाइडन ने कहा ‘उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।’ खास बात है कि पुतिन पर विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी को जहर देने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। बाइडन से सवाल किया गया कि क्या वे पुतिन को ‘हत्यारा’ मानते हैं, तो उन्होंने हां में जवाब दिया।

इसे भी पढ़़े- Saina नेहवाल की बायोपिक का ट्रेलर जारी, 26 रिलीज होगी फिल्म

बयान में कहा गया है कि इस आमंत्रण का मकसद इस बात का विश्लेषण करना है कि आगे क्या किया जा सकता है. साथ ही अमेरिका के साथ रिश्तों के संदर्भ में अब क्या करना है। रूस (Russia) के उप विदेश मंत्री सार्जेई रेयाबकोव ने कहा है कि रूसी-अमेरिकी संबंधों को आगे खराब करने की जिम्मेदारी पूरी तरह अमेरिका के पास है।

वहीं, वॉशिंगटन ने भी रूस की प्रतिक्रिया को नोटिस किया है। अमेरिका ने कहा है कि रूस (Russia) की तरफ से पेश की जा रहीं चुनौतियों को लेकर हमारी नजर एकदम साफ रहेगी। खास बात है कि 2017 में ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उनसे पुतिन के ‘हत्यारे’ होने को लेकर सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने कहा था ‘यह कई हत्यारे हैं। आपको लगता है कि हमारा देश इतना मासूम है?’

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.