नई दिल्ली, खबर संसार। सचिन, वीरेन्द्र Sehwag, लारा, केविन पीटरसन, मोहम्मद कैफ सहित कई संन्यास ले चुके क्रिकेटर एक बार फिर से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। ये सभी दिग्गज खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
यह टूर्नामेंट 5 मार्च से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय फैंस के लिए यह काफी खुशी की बात है कि एक बार फिर से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (Sehwag) पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे।