खबर-संसार किच्छा दिलीप अरोरा । वन विभाग ने सांभर के बच्चे का किया सफल रेस्क्यू जी हां शांतिपुरी सूर्यनगर ग्राम मे सुबह के समय किसान रघुवीर सिंह मेहता अपने गन्ने की गुड़ाई कर रहे थे तभी पास बैठे जंगली सांभर का बच्चा (बारह सिंग्गा प्रजाति का) दिखाई दिया उन्होंने पास जाकर देखा तो वह चुपचाप बैठा था व काफी थका सा लग रहा था ।
बच्चे को इस अवस्था मे देख रघुवीर ने फिर इसकी सूचना डॉली रेंज के रेंज अधिकारी अनिल जोशी को दी जिसपर उन्होंने शीघ्र वन विभाग की एक रेस्कयू टीम भेजी। जिसमे वन बीट अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट अपने टीम के साथ पहुचे और साभर के बच्चे को खेतों से सफलता पूर्वक रेस्कयू करने के बाद उसको सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जंगलो की तरफ छोड़ दिया।
वही किसान रघुवीर सिंह मेहता और ग्रामीणों ने सफल रेस्क्यू के लिये रेंजर अनिल जोशी जी का धन्यवाद किया।इस मौके पर वन बीट अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट, वन श्रमिक खड़क सिंह कोरंगा,जगत सिंह मेहता, कुँवर सिंह मेहर,टीकम मेहता, ग्रामीण चंचल दानु बंटी मेहता,आदि लोग मौजूद थे।।