सना (Sana Khan) ने बताया है कि दोनों की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी। सना ने बताया कि वो अनस से साल 2017 में मक्का में मिली थीं। जिस दिन सना भारत लौट रही थीं उस दिन दोनों की छोटी-सी मुलाकात हुई थी, अनस ने सना को बताया था कि वो इस्लामिक स्कॉलर हैं। इसके बाद सना को धर्म से जुड़े कुछ सवाल पूछने थे, जिस वजह उन्होंने साल 2018 में अनस से संपर्क किया। इसके बाद इसी साल यानी 2020 में उनकी अनस से फिर से बातचीत हुई। सना ने बताया कि उनके पति मुफ्ती नहीं हैं, आलिम हैं।

इसे भी पढ़े- Prithvi Sau ने छोड़ा कैच तो विराट हुए नाराज