ब्रेकिंग खबर-संसार हल्द्वानी। शहर के जाने-माने डायग्नोस्टिक डॉक्टर एमसी सती का देहांत हो गया। जानकारी के अनुसार नीलकंड हॉस्पिटल में भर्ती थे कोविड-पेशेंट थे। तारा डायग्नोस्टिक सेंटर के नाम से उनका अल्ट्रासाउंड सेंटर अग्रसेन चौक के पास था। पिछले 20 सालों से से ज्यादा समय हो गया था उनके डायग्नोस्टिक सेंटर को। लेकिन कोरोनावायरस का कहर डॉक्टर एमसी सती को लील गया। डॉक्टर एमसी सती का 1 पुत्र है।
देश में आज 24 घंटे में करीब दो लाख 80 हजार एक्टिव नए मरीज आए हैं हालांकि कल राहत लग रही थी जब दो लाख से नीचे एक्टिव पेशेंट आए थे। तब लग रहा था कि आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है लेकिन फिर 24 घंटे में तीन लाख के आसपास नए एक्टिव मरीज आए हैं जो निश्चित ही चिंता की बात है