खबर संसार हल्द्वानी.आज एक स्कूल वैन में आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया वो तो अच्छा रहा कि स्कूल वैन में कोई स्कूल बच्चे या अन्य नहीं बैठे थे आग लगने की यह घटना हल्द्वानी के नवाबी रोड के पास की है घटना से आसपास हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई जिसने आग पर काबू पाया. ड्राइवर द्वारा बताया गया कि स्कूल वैन में आग किसी तकनीकी कमी के चलते लगी है फिलहाल स्थिति अब ठीक है.सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेई जी मौके पहुंचे उन्होंने बताया स्कूल वैन खाली थी गाड़ी में तकनीकी में चलते आग लगी है जिसे फायर बिग्रेड की गाड़ी ने बुझा लिया फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और उनके द्वाराआरटीओ को सूचना दे दी गई है जो जांच करेंगे मामले की.