Saturday, January 25, 2025
HomeUttar Pradeshयूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू

यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू

लखनऊ, खबर संसार: कोरोना संक्रमण के फैलने को लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी जिलों में आज से धारा 144 लगा दी है। पांच से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है।

यह भी पढ़ें- …साहब अब तो इन नशेड़ियों से छुटकारा दिलवा दीजिए
चुनाव प्रचार पर कोविड प्रोटोकोल लागू

पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान भी कोविड प्रोटोकोल कड़ाई से लागू किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को चिट्ठी भेजी गई है। किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के परमिशन लेकर इकट्ठा होने पर छूट है।

नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सभी कोविड अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,164 मामले दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरपालिका वार्ड के स्तर पर ‘निगरानी समिति’ का गठन करने का भी निर्देश दिया है।

नियमों में ढील तो कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों में किसी भी तरह की ढील दी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि संक्रमित लोगों को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले और अस्पतालों में इसकी पर्याप्त व्यवस्था भी हो।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.