हल्द्वानी, खबर संसार। आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने बुध पार्क में आयोजित प्रेसवार्ता में सीधे-सीधे वर्तमान जिलाधिकारी से लेकर पूर्व के जिलाधिकारियों पर धांधली के तनाव आरोप लगाए।
पत्रकारों ने जब कहा की आपके पास इस बात के सबूत है तो उन्होंने हामी भरी की हा उनके पास पर्याप्त सबूत है। उन्होंने एनजीटी से लेकर खनन और स्टोन क्रशर पर लगाए गए करोड़ों के जुर्माने को ज़ीरो करने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में घोटाले जेसे गंभीर आरोप लगाए।
इसे भी पढ़े- वैक्सीनेशन के कार्यो को बेहतर तरीके से करें-DM
उन्होंने कहा की वो लगातार पैरवी कर रहे है। और उन्हें जान का भी खतरा है। उन्होंने सीबीआई से जल्द से जल्द इन सब मामलों कि जांच कराने की मांग करी है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य है कि इन सबने खिलाफ कार्यवाही हो।