नई दिल्ली, खबर संसार। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने चार प्लान्स को बंद कर Consumers को झटका दिया है। ये प्लान 47 रुपये, 109 रुपये, 998 रुपये और 1098 रुपये रुपये वाले हैं। यह जानकारी केरला टेलिकॉम की एक रिपोर्ट से सामने आई है।
इन प्लान्स को बंद किए जाने की घोषणा 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी हो गई है। तो कुछ 3 अप्रैल 2021 से बंद हो जाएंगे। बता दें कि मौजूदा ग्राहको (Consumers) के लिए ये प्लान्स उनके प्लान की वैधता खत्म होने तक जारी रहेंगें।
लेकिन उन्हें आगे उसी प्लान वाउचर या एसटीवी का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अब ग्राहकों को अपनी जरूरत के हिसाब से दूसरा प्लान चुनना होगा। आइए आपको बताते हैं कि इन प्लान्स के साथ ग्राहकों (Consumers) को क्या-क्या फायदे मिल रहे थे।