हल्द्वानी, खबर संसार: राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर व महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता उप्रेती द्वारा नशेड़ियों को लेकर एक ज्ञापन एसएसपी महोदय को प्रेषित किया जिसमें निम्न बिंदुओं पर मांग की।
नशेढ़ियों का लगा रहता जमावड़ा
हल्द्वानी शहर के मुख्य स्थानों में बद्रीपुरा,तल्ला गोरखपुर, गांधीनगर, बेला जाली लॉज, राजपुरा, अंबेडकर नगर, चंबल पुल, चैपला चैराहा, समेत अन्य स्थानों पर नशीले पदार्थों का सेवन कर नशेड़ियों को लेकर का जमावड़ा रहता है जिसको पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर गश्त कर प्रतिबंध लगाया जाए।
यह भी पढ़ें- जिला बार एसोसिएशन मतदाता सूची जारी, 326 अधिवक्ता करेंगे vote मतदान
शीघ्र कार्यवाही हो
नशेड़ियों द्वारा आए दिन आम लोगों व व्यापारियों से मारपीट की जा रही है वहीं नशे की लत में चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है ऐसे नसेढ़ियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जाए।
नशीले पदार्थों पर लगे प्रतिबंध
नाबालिक बच्चों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं नशीली दवाइयों पर वह नशीले पदार्थों पर शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए। जिससे नाबालिक बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बच सकें।
सड़क दुर्घटनाओं पर लगे अंकुश
सड़कों पर लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी नशेड़ी टेंपो को अन्य गाड़ी चलाता हुआ दिखता है तो उस पर कार्यवाही की जाए जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
छेड़खानी पर लगे अंकुश
स्कूल वह कोचिंग सेंटर की छुट्टी के समय नशेड़ी स्कूल वह कोचिंग सेंटर के गेट पर खड़े होकर छात्राओं पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं जिससे छात्राओं के रोकने टोकने पर छेड़खानी करने पर उतर जाते हैं जिससे छात्राएं दहशत में रहती हैं पुलिस प्रशासन द्वारा छुट्टी के समय स्कूलों के गेटों पर पुलिस तैनात की जाए जिससे छात्राएं सुरक्षित रह सके।
ये लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शशि गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बबीता उप्रैती, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रिंकी कश्यप, महिला मोर्चा की जिला सचिव लक्ष्मी देवी, नगर अध्यक्ष प्रकाश आर्य, जिला अध्यक्ष सलीम अहमद, जिला कोषाध्यक्ष चिराग गुप्ता, जिला महासचिव रोहित कुमार, जिला संयोजक अजय सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष अजय कश्यप, जिला सचिव सूरज आर्य, जिला उपाध्यक्ष विमल चंद्र, जिला महामंत्री कमल किशोर आर्य, संगठन सदस्य गीता पांडे, समेत संगठन संयोजक भुवन जोशी संयोजक रवि बाल्मीकि समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।