हल्द्वानी, खबर संसार। संध्याकाल में लगने की वजह से ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा जी हांं, सोमवती अमावस्या और सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) 14 दिसंबर को (शाम 7 बजकर 4 मिनट से रात्रि 12 बजकर 24 मिनट तक) साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) पड़ रहा है।
संध्याकाल में लगने की वजह से ये ग्रहण (Solar Eclipse) भारत में नजर नहीं आएगा भारत में नजर ना आने की वजह से ग्रहण काल के दौरान किसी भी तरह के कार्यों पर पाबंदी नहीं होगी सूतक के नियम नहीं माने जाएंगे साथ ही ग्रहणकाल के दौरान मांगलिक कार्यों पर भी रोक नहीं लगेगी मंदिरों के कपाट बंद नहीं किए जाएंगे और ना ही पूजा-पाठ वर्जित होगी।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के दौरान गुरु चंडाल योग भी बन रहा है। राहु की दृष्टि देवगुरु बृहस्पति पर पड़ रही है। ऐसे में जिन लोगों की जन्म कुंडली में गुरु-चंडाल योग है (गुरु+राहु) उन्हें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही वृश्चिक राशि के जातकों को भी सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ग्रहण के दौरान वृश्चिक राशि में सूर्य के साथ बुध, शुक्र, केतु और चंद्रमा भी मौजूद रहेंगे।
गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बातों का कुछ खास ध्यान रखना चाहिए जैसे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की अवधि में सूई, कील, तलवार और चाकू जैसी नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल न करें। ध्यान रखें कि ऐसे में खाना खाना, बनाना, सब्जी काटना, आसमान के नीचे खड़े होना मना किया जाता है और धार्मिक पुस्तकों का पाठ करें शुभ होगा।
Solar Eclipse पर राशियों पर कुछ इस तरीके का प्रभाव रहेगा
- मेष राशि के जातकों को सफलता पाने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। कार्यक्षेत्र के लिए यह अवधि आपके लिए प्रतिकूल होगी।
- वृष राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी समस्याएं रह सकती हैं। इस अवधि में धन निवेश करने से बचें।
- मिथुन राशि के जातकों को व्यापार,नौकरी में साझेदारी से घाटा हो सकता है।
- कर्क राशि के जातकों को निर्णय लेने में दिक्कतें आएंगी। कार्य के प्रति लापरवाही न बरतें। आमदनी पर असर पड़ सकता है।
- सिंह राशि के लोग वित्तीय स्थिरता के संबंध में कोई भी कठोर निर्णय लेने बचें।
- कन्या राशि वाले जातकों के पारिवारिक जीवन पर ग्रहण का असर पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। कठिन परिश्रम करने पर सफलता मिलेगी।
- तुला राशि के जातकों को वित्तीय मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता ।
- वृश्चिक राशि के जातकों का परिजनों के बीच मतभेद हो सकता है। आपके खर्चों में इजाफा हो सकता है। नेत्र संबंधी विकार हो सकता है। किसी के साथ बुरा बर्ताव न करें।
- धनु राशि के जातकों की सेहत पर प्रभाव पड़ सकता है। इस समय वित्तीय लेनदेन में सावधानी बरतें।
- मकर राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा फल देने वाला होगा।
- कुंभ राशि के जातकों को खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए । आय और खर्च में आपको तालमेल बनाने की जरूरत होगी।
- मीन राशि के जातकों को नौकरी से जुड़ी किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जिन भी जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रहण योग ( सूर्य+ राहु या सूर्य+केतु) की युति हैं उन सभी जातकों को सूर्य ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए लाल वस्तुओं (लाल कपड़ा, गेहूं, मसूर की दाल, तांबे का बर्तन,तिल लाल फल, लाल फूल,पंडित को दक्षिणा) इत्यादि का दान करना चाहिए।