खबर संसार लखनऊ: अगर आपने सड़कों पर थूका, तो भारी Penalty भरनी होगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर बेहद सक्रिय हो गई है। प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अब राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रूपये का Penalty वसूली जाएगी।
बिना मास्क घूमने पर 1,000 रूपये का जुर्माना
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रकोप से लोगों को आगाह करते हुए कोविड-19 से निपटने में सरकार से सहयोग की अपील की है। वहीं लोगों को अब बिना मास्क के घूमने पर 1,000 रुपये की Penalty वसूली जाएगी।। जबकि अगर आपने दूसरी बार मास्क नहीं लगाया तो आपसे 10 हजार रुपये की Penalty वसूली जाएगी।
इस बाबत सरकार ने कोरोना महामारी अधिनियम 2020 में आठवां संशोधन को मंजूरी दे दी है। जिसमें कोरोना को हराने के लिेये तमाम तरह के पाबंदी लगाई गई है।
यह भी पढ़े- bedsheet का फंदा बनाकर लड़का लटका
वीकेंड लॉकडाउन लागू
बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लागू कर रखा है। जिसके अनुसार शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है। जिससे सूबे में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा जहां पर 500 से ज्यादा केस होंगे वहां नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। देश में करोनो के आंकड़े जिसे तेजी लगातार बढ़ रहे हैं, निश्चत ही ये आंकड़े डराने वाले हैं।
यूपी में हर किसी को फ्री में लगेगी वैक्सीन
यूपी में अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन सभी को मुफ्त में दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। केन्द्र सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन दी जाएगी। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर ढाया हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 95 हजार 041 केस सामने आए हैं, वहीं देशभर में 2023 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है।