Saturday, October 12, 2024
HomePoliticalनियमों की धज्जियाँ उड़ाकर फूंका राज्य सरकार का पुतला

नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर फूंका राज्य सरकार का पुतला

खबर-संसार – दिलीप अरोरा।कोविड नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर फूंका राज्य सरकार का पुतला जी हा आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने शहर के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर हरिद्वार कुम्भ मे हुए फर्जी कोरोना टेस्ट के विरोध मे राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।पुतला फूकते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और सरकार पर इसकी जाँच के लिए उदासीनता का आरोप भी लगाया साथ ही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पुष्कर राज जैन ने कहा की जो यह घोटाला हुआ है उसमे एक केंद्रीय मंत्री के पिए के भतीजे की संलिपता है इसलिए भाजपा सरकार इसको दबाना चाहती है।इसके साथ अन्य लोगो ने कहा की भाजपा के पूर्व औऱ वर्तमान मुख्यमंत्री आपस मे ही एक दूसरे पर आरोप लगाकर सरकार की छवि को साफ बताने की कोशिश करते रहते है।

 

राजनीती मे विरोधी पार्टियों का सत्ता पर असिन पार्टी का विरोध करना बनता है औऱ यह सिलसिला कभी भी नहीं थमेगा। औऱ विरोध जरुरी भी है अगर विरोध सही मुद्दे पर हो भ्रस्टाचार पर हो जनता के हक के लिए हो राज्य की भलाई के लिए हो तो बिलकुल विरोध होना ही चाहिए हम भी इसके पक्ष मे है।लेकिन विरोध के दौरान हम किसी क़ानून का उलंघन करे या किसी नियम की धज्जियाँ उड़ा दे वो भी तब ज़ब पूरा देश औऱ राज्य कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा हो औऱ थोड़ी सी लापरवाही से आम जनता मुसीबत मे आती हो तो यह कही से कही तक न्यायोचित नहीं बनता।

जहां एक ओर राज्य ओर केंद्र सरकार कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अभी से तैयारी मे जुट गयी है और स्वाथ्य विभाग भी मजबूती से अपनी व्यवस्थाओ की बार बार जाँच कर रहा है ताकि तीसरी लहर के दौरान किसी को भी ज्यादा परेशानी न हो ऐसे मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा बार बार नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर क्षेत्रीय जनता को खतरे मे धकलने के साथ साथ तीसरी लहर को रोकने हेतू चल रही शासन प्रशासन की तैयारी के लिए भी खतरनाक है।

पीएम और सीएम लगातार कहते रहे है की मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना को रोकने के लिए बेहद जरुरी है।क्योंकि इसको जिंदगी मे अपनाकर ही हम कोरोना को हरा सकते है इसलिए राज्य सरकार ने राज्य मे बजारों के खुलने के बावजूद भी अपनी नियमावली मे शोशल सिस्टेंसिंग और मास्क को आवश्यक बताया है और इसका पालन लोगो द्वारा किया जाये इसके लिए प्रशासन को सख्त आदेश दिए है साथ ही इसके लिए ऐसे लोगो पर कार्यवाही के लिए भी आदेश दिए है।बावजूद इसके ऐसे कुछ नेताओं द्वारा लगातार नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।मौजूदा हलात ने थोड़ी सी भी लापरवाही कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट को क्षेत्र मे न्योता दे सकती है विदित हो की देश मे डेल्टा प्लस वैरियंट की पुष्टि हो चुकी है और स्वास्थ्य सलाहकर और वैज्ञानिको की मैने तो यह वैरियंट ज्यादा तेजी से फैलता है और बच्चों के लिए भी ज्यादा खतरनाक है।तो ऐसे मे शोशल डिस्टेंसिंग िर मास्क के महत्व को आखिर यह नेता क्यों नहीं समझ रहे है जबकि इन नेताओं के बहुत से फॉलोअर होते है और इनके द्वारा किये गए कार्यों का जनता पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है।और अगर यह नेता इस बात को नहीं समझ रहे है तो फिर क्षेत्रीय प्रशासन क्या कर रहा है आखिर ऐसे कार्यक्रमों और नेताओं पर कोई सख्त कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।
देखना होगा की क्या अब इस पर इन नेताओं पर कोई किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है या फिर नहीं। या ऐसी कार्यवाही सिर्फ आम जनता के लिए ही रह जाती है।
फिलहाल डेल्टा प्लस वैरियंट को देखते हुए सभी को दो गज की दूरी और मास्क को अपनाना ही चाहिए। ताकि आने वाले खतरे को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.