रामनगर खबर संसार। आज एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बाक्या कोतवाली रामनगर के चौकी पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम उदयपुरी चोपड़ा का है । जहा नहर मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लाश जो बरामद हुई है । उसकी शिनाख्त की कार्रवाई चल रही है। उक्त अज्ञात शव का पंचायतनामा मूर्तिव कर वास्ते पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल रामनगर भेजा जा रहा है। शव का हुलिया कद 5 फुट 6 इंच आंख कान नाक औसत रंग गोरा चेहरा गोल इकरा मजबूत जिस्म ऊपरी जिस्म में मेहरून कलर की शर्ट नीचे नीली जींस पहने हैं