नई दिल्ली, खबर संसार: Pakistan में महंगाई ने हाहाकार मचा रखा है। पाकिस्तान में चीनी 100 रूपये किलो से ज्यादा दामों पर बिक रही। महंगाई से आम जनता का जीना मुहाल हो रहा है। Pakistan की इमरान सरकार कुछ सूझ नहीं रहा है।
Pakistan के कई जिलों में चीनी के दाम 100 रुपए किलो से ज्यादा की कीमत पर बिक रही है। इस बात पर पाकिस्तान के सियासी हल्कों में तूफान मचा हुआ है। देश में चीनी की कमी ऐसे समय में हुई है जब पवित्र माह रमजान का आगाज हो चुका है। पाकिस्तान सरकार इसको कारोना महामारी का मुख्य कारण बता रही है।
यह भी पढ़ें- कोरोना से बेहद Dangerous था 1918 का फ्लू, मरे थे करोड़ों
जनता के सामने महंगाई का संकट
Pakistan में 25 प्रतिशत से अधिक जनता गरीबी रेखा से नीचे है। पाकिस्तान में एक अंडे की कीमत 30 रूपये, तो अदरक 1000 रूपये, गेहूं 6,000 रूपये क्विंटल हो गए। चीनी 100 रूपये प्रति किलोग्राम के पार जाकर आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रह है।
83 फीसदी तक बढ़ चुके हैं चीनी के दाम
फरवरी 2019 में Pakistan में शक्कर की कीमत 60 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अब यह बढ़कर 110 रुपए प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा पहुंच गई है यानी इसमें 83 फीसदी का इजाफा हुआ है। कमीशन का कहना है कि उस समय जब सुप्रीम कोर्ट ने शक्कर के दाम 40 रुपए प्रति किलोग्राम तय किए थे तो यह कीमत उत्पादन लागत से बेहद कम थी। उस समय कई मिलों ने काम करना बंद कर दिया था। इसका नतीजा यह हुआ कि देश के बाजार से चीनी गायब हो गई थी और कहीं-कहीं पर तो 100 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा बिकी थी।
महंगाई से परेशान देश की जनता
साल 2018 के बाद से देश में महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इमरान खान सरकार रमजान के माह में भी महंगाई पर काबू करने में असफल साबित हुई है। देश के कई हिस्सों में महंगाई की वजह से जनता परेशान हो गई है। जनता को राहत देने के लिए जब इमरान सरकार ने भारत से चीनी आयात का फैसला लिया तो कुछ राहत की किरण नजर आई। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही इस फैसले को वापस ले लिया गया।