Monday, September 9, 2024
HomeUttarakhandटैगोर पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ

टैगोर पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ

हल्द्वानी खबर संसार। भगवती एज्यूकेशनल सोसायटी 2002 के तत्वाधान में टैगोर पब्लिक स्कूल का शुभारंभ मुख्य अतिथि बंशीधर भगत (कैबिनेट मंत्री) द्वारा रिबन काटकर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बच्ची सिंह रावत जी (पूर्व केन्द्रीय मन्त्री) द्वारा की गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बलवंत सिंह भौर्याल (विधायक, कपकोट) तथा नवीन चन्द्र दुम्का (विधायक, लालकुआं), तरूण बंसल (राज्य मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार), हेमन्त द्विवेदी (पूर्व राज्य मंत्री) व आनन्द धरमवाल (उपाध्यक्ष जिला पंचायत, नैनीताल) शामिल थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय की नृत्य प्रक्षिशिका श्रीमती नीलम द्वारा गणेश वन्दना में नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा संगीत प्रक्षिशक कुलदीप के द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी। नन्हे-मुन्ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया।

विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा पहाड़ी नृत्य तथा राजस्थानी घूमर नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी ने बहुत सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू शर्मा ने अपने भाषण में सत्र 2021-22 कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक आरम्भ होने की घोषणा के साथ शिक्षा की गुणवत्ता व रचनात्मकता को बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आशवासन दिया। विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट जी ने अभिभावकों को बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का भरोसा दिलाया।

साथ ही आधुनिक तकनीक के अन्तर्गत आर्टिफिशियल इन्टैलिजेंस व रोबोटिक्स तथा स्टीम लैब को भी पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही। विद्यालय के चेयरमेन जगदीश चन्द्र सिंह पिमोली ने मुख्य अतिथि, सभी विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सनप्रीत कौर नरूला द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि बंशीधर भगत जी ने विद्यालय के शुभारम्भ की हार्दिक शुभकामनाऐं दी तथा यह भी कहा कि टैगोर पब्लिक स्कूल अन्य विद्यालयों के मध्य अपने नये आयाम स्थापित करेगा इसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। सभी गणमान्य अतिथियों का हार, शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

अंत में विशिष्ट अतिथि श्री बच्ची सिंह रावत जी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का समापन किया।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.