खबर संसार हल्द्वानी.स्कूल बस पलटने की घटना का एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना ने लिया संज्ञान.उन्होने कहा कड़ा एक्शन होंगा स्कूल और बस चालक और मालिक पर. जी हा उन्होने बताया स्कूल वाहन जब्त कर लिया गया है और सीज्ड कर दिया है साथ ही ऐसे स्कूलों और बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.लापरवाही किसी किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उन्होंने साफ किया सभी स्कूल इस बात को देख ले बच्चों की सुरक्षा प्रथमिकता से ले. अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएंगी.
खबर संसार की खबर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी का सख्त एक्शन, बस सीज्ड, स्कूल पर भी होगी कड़ी कार्रवाई
बस पलटने को लेकर एसएसपी का सख्त एक्शन. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना ने बस को सीज्ड करने के आदेश जारी किए. जी हा खबर संसार की खबर का संज्ञान लेते हुए एसएसपी की बड़ी कार्यवाही. उन्होने कहा बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किसी भी कीमत में वर्दास्त नहीं किया जाएगा.बताये चले कि नये एसएसपी लगातार आम जनता से जुड़े मुद्दों और घटनाओ को सीरियस ले रहे है.
आज सुबह डीपीएस स्कूल की बस पलट गई जिससे हड़कंप मच गया .बस में चार बच्चें एक आया और ड्राइवर सहित 6 लोग थे. प्राप्त जानकारी अनुसार सब लोग शीशा तोड़ सुरक्षित निकाल लिए गए. घटना सुबह 6. बजे के बाद की है. बस लालकुआं से हल्द्वानी को आ रही थी.बेलबाबा के पास प्रतिष्ठित स्कूल डीपीएस की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, बस में सवार बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह डर गए, परंतु सौभाग्य से किसी बच्चे या स्कूल स्टाफ को अधिक चोट नहीं आई है.चालक की लापरवाही सामने आई है.