Sunday, October 13, 2024
HomeUttarakhandहोम कोरेन्टीन व्यक्तियों की निगरानी हेतु Teams गठित

होम कोरेन्टीन व्यक्तियों की निगरानी हेतु Teams गठित

हल्द्वानी, खबर संसार। मुख्य विकास अधिकारी एवं लाॅजिस्टिक सेक्शन चीफ कोविड-19 नरेन्द्र सिह भण्डारी ने होम कोरेन्टीन मे रखे गये व्यक्तियों की निगरानी (काॅन्टैक्ट ट्रेकिंग) हेतु बीआरटी एवं सीआरटी टीमें (Teams) गठित कर दी है।

उन्होने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति का आंकलन करते हुये राज्य सरकार द्वारा इसे महामारी घोषित किया है। उन्होेने बताया कि पिछले कुछ समय से जनपद में कोरोना संक्रमण के पाॅजेटिव केसों की संख्या में एकाएक तेजी से वृद्वि हुई है, ऐसे में काॅन्टैक्ट ट्रेकिंग आवश्यक हो गई है।

ब्लाक प्रतिक्रिया टीम

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड बेतालघाट के लिए खण्ड विकास अधिकारी दयाकिशन सुयाल, सीडीपीओ बीना रावत, चिकित्साधिकारी डा0 सतीश चन्द्र पंत, विकास खण्ड भीमताल में खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिह दिगारी, सीडीपीअे शोभा सिह, चिकित्साधिकारी डा0 एनसी तिवारी, विकास खण्ड धारी में खण्ड विकास अधिकारी तारा हृयांकी, सीडीपीओ सुशीला आर्या, चिकित्साधिकारी डा0 हिमांशु काण्डपाल, विकास  खण्ड हल्द्वानी मे खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी, सीडीपीओ चम्पा कोठारी, चिकित्साधिकारी डा0 हरीश पाण्डे, विकास खण्ड कोटाबाग के लिए खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर पाण्डे, सीडीपीओ भाग्यवंती पाण्डे, चिकित्साधिकारी डा0 देवेश चैहान, विकास खण्ड ओखलकांडा हेतु खण्ड विकास अधिकारी आरसी भटट, सीडीपीओ रेनु यादव,चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिह,विकास खण्ड रामगढ हेतु खण्ड विकास अधिकारी सुश्री चन्द्राराज, सीडीपीओ शीला रौतेला, चिकित्साधिकारी डा0 गौरव काण्डपाल, विकास खण्ड रामनगर हेतु खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र आर्य, सीडीपीओ शिल्पा जोशी तथा चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कोहली को ब्लाक प्रतिक्रिया टीम (Teams) (बीआरटी) का दायित्व दिया गया है।

नगर स्तरीय प्रतिक्रिया टीम

श्री भण्डारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के लिए हल्द्वानी नगर निगम हेतु नगर आयुक्त चन्द्र सिह मर्तोलिया, सीडीपीओ रेनु मर्तोलिया, चिकित्साधिकारी डा0 अजय शर्मा, नगर पंचायत भीमताल हेतु चिकित्साधिकारी डा0 एनसी तिवारी, सीडीपीओ शोभा सिह,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिजय बिष्ट, नगर पालिका नैनीताल हेतु अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डा0 बीके पुनेरा,सीडीपीओ शोभा सिह, नगर पालिका भवाली हेतु अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिह रावत, सीडीपीओ शोभा सिह, चिकित्साधिकारी डा0 सुधीर कन्याल, नगर पंचायत लालकुआं हेतु अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल,चिकित्साधिकारी डा0 अजय दीक्षित,डा0 सीमा आर्या, डा0 लव पाण्डे, सीडीपीओ रेनु मर्तोलिया,नगर पंचायत कालाढूगी हेतु अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली,चिकित्साधिकारी डा0 अमित मिश्रा तथा नगर पालिका रामनगर हेतु चिकित्साधिकारी डा0 प्रशांत कौशिक, सीडीपीओ शिल्पा  जोशी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी को नगर स्तरीय प्रतिक्रिया टीम (सीआरटी) टीम (Teams) का दायित्व सौपा गया है।

इसे भी पढ़े- lockdown के डर से मु्ंबई से अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर

मुख्य विकास अधिकारी ने जारी आदेश मे कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रवार टीमें आपसी समन्वय स्थापित करते हुये ग्रामवार सर्वे कराकर बाहर से आये हुये प्रवासियों को ही कोरेन्टीन काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग मे रखते हुये उन पर कडी निगरानी रखेंगे। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार प्रसार एवं कोेरेन्टीन मे रखे गये व्यक्तियो की सूचना समुदाय एव जनप्रतिनिधियों को दिया जाना सुनिश्चित करें व बाहर से आये अज्ञात व्यक्तियों जिनकी सूचना जनपद कन्टोल रूम नम्बर को 05946-261234 व ईमेल coronareport.ntl@gmail.com  पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं पुलिस को सूचित करेंगे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.