खबर संसार अल्मोड़ा। जीवन के महत्वपूर्ण समय में टेक्नोलॉजी काम आईं इस तरह जी हा टेक्नोलॉजी ने कोविड-19 संक्रमण की काट पैदा की है इसका उदाहरण शनिवार को एक शादी में देखने को मिला जहां अचानक दूल्हे और उसका परिवार कोविड पॉजिटिव आ गया जिसके कारण दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया । लेकिन इसका तोड़ टेक्नोलॉजी से निकाला गया और शादी कोऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के द्वारा संपन्न कराया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पास जैंती तहसील के लवाली गांव निवासी स्वर्गीय नारायण सिंह धोनी का परिवार वर्तमान में लखनऊ के गोमती नगर में रहता है उनके पुत्र उमेश सिंह धोनी की शादी तहसील के ही कांडे गांव निवासी रमेश सिंह कन्याल की पुत्री मंजू कन्याल से होनी थी दोनों पक्षों में गणेश पूजा हो गई थी 24 अप्रैल को लखनऊ से बारात कांडे गांव आनी थी दूल्हा उमेश सिंह धोनी सहित उसके परिवार ने 20 अप्रैल को कोरोना जांच करवाई तो 3 दिन बाद रिपोर्ट आई जिसमें दूल्हा और उसका परिवार पॉजिटिव निकला दुल्हन पक्ष को जैसे ही इसकी सूचना मिली हड़कंप मच गया ।
फिर कुछ लोगों ने मध्यस्था करते हुए हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक वीडियो कॉलिंग के द्वारा मंत्रोचार करते हुए सात फेरे भी ऑनलाइन लगवाए। इस तरह विवाह संपन्न हुआ