खबर-संसार रुद्रपुर। 2 लोगों के मर्डर का आरोपी फरार पुलिस अभी तक नहीं ले पाई अपने रडार में जी मामला प्रीतनगर रुद्रपुर का है। जहा छोटी सी बात पर गोली कांड कर दिया गया और आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
4 इंची जमीन का दबना व्यक्ति को स्वीकार नहीं और अपनी दबंगई स्वभाव के चलते राकेश मिश्रा और पप्पू मिश्रा 315 बोर की राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें 2 लोगों की जान ले ली । इस गोलीकांड के बाद पप्पू मिश्रा फरार चल रहा है पुलिस उस उसके पीछे लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई रिजल्ट नहीं आया।
जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह व गुरु कीर्तन सिंह अपने खेत में धान लगाने के लिए ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे इसी बीच ट्रैक्टर को मोड़ने के दौरान राकेश मिश्रा के खेत की मेड टूट गई और उसके खेत में पानी जाने लगा इस दौरान अजीत सिंह अपने दोनों बेटों के लिए खेत में खाना लेकर आए थे और दोनों बेटों को खाना खिला कर घर वापस ला रहे थे मे मेड टूटने के बाद राकेश मिश्रा अपने दो भतीजे शुभम और शिवम के साथ वहां पहुंचा जहां उसने फायरिंग कर दी।
एसपी ममता बोरा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपियों का नाम तक सामने आ रहा है आरोपियों में नैनीताल जिले के कदम थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा भाई और दो बेटे शामिल हैं परिजनों की ओर से तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है