ब्रेकिंग खबर संसार देहरादून।कल से पूरा बाजार खुलेगा जी हा सरकार ने अपने आदेशों में परिवर्तन किया है अब बाजार मैं समस्त प्रतिष्ठान 8:00 से 5:00 बजे तक 9 व 11 तथा 14 जून को खुलेंगे। सरकार ने अभी शाम को नई गाइडलाइन जारी की है।
पुराने आदेश को रद्द किया गया है नए आदेश संशोधन के साथ जारी किया है जिसमें समस्त व्यापारिक गतिविधियां चारु रह सकती है सिर्फ स्विमिंग पूल खेल का मैदान बार स्पा मनोरंजन पार्क सिनेमा थिएटर पर रोक है। होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनलाइन आर्डर के लिए अपनी रसोई चालू रख सकते हैं। सरकार का यह आदेश थोड़ी देर पहले आया है बाकी चीजें पहले की तरह रहेंगी।