देहरादून खबर-संसार। खुशखबरी राज्य में लगातार करोना ग्राफ गिर रहा है आज 24 घंटे में कुल 222 एक्टिव मरीज पूरे उत्तराखंड में पाए गए। जिसमें अल्मोड़ा17 बागेश्वर 3 चमोली 7 चंपावत8 देहरादून 63 हरिद्वार 46 नैनीताल 14 पौड़ी गढ़वाल 14 पिथौरागढ़ 14 रुद्रप्रयाग 12 टिहरी गढ़वाल 11 उधम सिंह नगर 10 उत्तरकाशी में 3 एक्टिव मरीज कोरोना के मिले। कुल मिलाकर पूरे उत्तराखंड में 222 एक्टिव मरीज पाए गए 24 घंटे में। जो कि निश्चित रूप से खुशखबरी के रूप में कहा जा सकता है
इधर सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 12 मरीज भर्ती किए गए जिसमें 3 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को दी मात जबकि सुशीला तिवारी में 23 और डीआरडीओ के अस्पताल में 7 कोरोना मरीज भर्ती हुए। अस्पताल में 52 आईसीयू और 385 ऑक्सिजन बेड़ खाली है।जबकि सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 6 मरीजों की हालत गम्भीर। कोरोना पॉजिटिव 4 मरीजों की हालत बेहद नाजुक।