खबर संसार लालकुआ। लॉकडॉउन् के दौरान लाल कुआं में वाटर पार्क में महिला के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म और तीसरे की भागीदारी सामने आई है युवती ने 112 में अपने साथ हुए दुष्कर्म बाबत बताया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है । और कार्यवाही आरंभ कर दी है। फिलहाल अभियुक्त पुलिस पकड़ से बाहर हैं। उक्त मामले इन्वेस्टिगेशन अधिकारी सब इंस्पेक्टर रजनी टम्टा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दुष्कर्मी जेल की सलाखों में होंगे। महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं
प्राप्त जानकारी अनुसार युवती द्वारा कोतवाली में दी तहरीर में कहा गया है की नगर के बिहारी नाम का व्यक्ति बुधवार की दोपहर को उसे वाटर पार्क की सफाई करने को लेकर गया था। इस दौरान वार्ड नंबर एक निवासी बिहारी उसे साफ सफाई के बहाने बिन्दुखत्ता इंद्रानगर स्थित वाटर पार्क में ले गया। इस दौरान वहां मौजूद बिहारी के साथी राकेश व फौजी नाम के व्यक्ति द्वारा उसे दबोच लिया। और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई। घटना कल दोपहर की है।