Uttarakhand, खबर संसार। उत्तराखंड में तो सीएम स्टिंग वाले है विकास क्या करेंगे। जी हां आज वाटिका बैंक्वेट में बोल रहे थे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष manish सिसोदिया। जिनका आज जोरदार स्वागत सत्कार किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में आम आदमी के मीडिया के लोगो से एक साइड होने को कहा ताकि और लोग जो बेठे है वो देख सुन सके। उन्होंने कहा आज दिल्ली के हॉस्पिटल के चर्चे हो रहे है।
1 से लेकर 75 साल तक के व्यक्ति को कोविड से मुक्ति दिलाई: manish
1 से लेकर 75 साल तक के व्यक्ति को कोविड से मुक्ति दिलाई। दिल्ली की कैपिटल बड़ रही थी जबकि अन्य राज्य की घट रही थीं। ओर ये सब ईमानदारी के कारण हुई। उत्तराखंड में 5 साल में 5 काम भी नहीं किए होंगे उन्होंने टीएस को चैलेंज करते हुए कहा कि एक भी कम गिना दे। मुझसे डिबेट कर ले।
इसे पढ़े- Australia: डेविड वॉर्नर के बाद पुकोवस्की भी ठीम से बाहर
यहां स्टिंग पर स्टिंग आ रहे कभी कांग्रेस के ती कभी भाजपा के।ये स्टिंग ऑपरेशन वाले विकास पर खर्चा नहीं कर सकते ये बिजली पानी सड़क कुछ नहीं ला सकते। दिनों सी एम एक दूसरे पर चुप है। उन्होंने उत्तराखंड के लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि एक बार माैका दे दिल्ली की तरह उत्तराखंड को चमका देंगे।