खबर संसार हल्द्वानी.इन दुकानों में आग लगने से मचा हड़कंप. जी हा कार एसेसरीज की दो दुकान में तेज़ी से फैली आग को काबू कर रहे फायर कर्मचारी!जी हा पौने 10 बजे के आसपास दुकानों से धुएँ को निकलते देख हड़कंप मच गया.फायर ब्रिगेड को सूचना देने के 15 मिनट में गाड़ी पहुंच गई और कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं एसपी हरबंस सिंह भी मौके पर मौजूद हैं फिलहाल सिर्फ सामान के रूप में एसेसरीज का नुकसान हुआ है.
दुकान में फॉर्म गद्दे इत्यादि होने के कारण आग तेजी से फैल गई.दुकाने प्रेम सिनेमा हॉल के की है
एसपी सिटी हरबंस सिंह सहित पुलिस टीम पहुंची मौके पर मौजूद हैफायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.जिसमे ज्यादा आग लगी उस दुकान का नाम सूरज गद्दी वाला है साथ ही उसके बगल में भी सीट कवर की दुकान में लगी है भीषण आग. अभी नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है. आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट फिलहाल बताई जा रही है.