Monday, September 16, 2024
HomeUttarakhandइन उपायों से सुधरेंगी traffic व्‍यवस्‍था

इन उपायों से सुधरेंगी traffic व्‍यवस्‍था

हदवानी, खबर संसार। यातायात  (traffic) को लेकर विशेेष अभियान चलाया जाएगा। इस सिलसिले मेेंं आज श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया की अध्यक्षता जनता को जागरूक करने हेतु निम्न कार्ययोजना से जनता को जगरूक किया गया।

यातायात (traffic) पुलिस एवं थाना पुलिस/सीपीयू के द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गाें पर वाहन चालकों एवं स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति पम्पलेट वितरण कर, बैनर व स्टीकर को वाहनों में चिपकाकर जनता एवं वाहन चालकों को जागरूक किया गया।

दीवारों पर traffic जागरूकता के स्‍लोगन पेंट कराए जाएंगे

NGO के माध्यम से शहर की दीवारों पर यातायात (traffic) जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के स्लोगन/रोड साइन की पेंटिंग करायी गयी।प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजन के साथ गोष्ठियां आहूत कर सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी।

तथा जनता को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जारी किया गया *Uttarakhand Traffic Eye App*  के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं वाहन चालकों को रेड लाईट जम्प, ओवर स्पीड, ओवर लोड, माल वाहन में सवारी ढोना, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेड, मोबाईल पर बात करना, नशे में वाहन चलाने डी0एल0 निरस्तीकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं संशोधित मोटर अधिनियम के अन्तर्गत प्रशमन शुल्क की जानकारी व *E challan System* पर किये गये चालानों की जानकारी प्रदान की गयी।

इसे भी पढ़े- Cheeky-mutton के शौकिन गुलाठी के इस प्रतिष्‍ठान में आए

स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु *Online competition* स्लोगन प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता करायी गयी। परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रक/बस/टैक्सी चालकों का नेत्र परीक्षण/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया।

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के तहत जनता को घायलों की मद्द करने वाले *(Good Samaritans)* को तथा सड़क दुर्घटना होन पर जनता के द्वारा पुलिस को निःसंकोच सहयोग करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

यातायात (traffic) कर्मियों/व्यवसायिक वाहनों के वाहन चालक व आमजन को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण कैम्प कोतवाली हल्द्वानी में लगाया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.