new year 1 जनवरी 2021 से चेक पेमेंट, फास्टैग, कार के दामों और GST रिटर्न के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इन नए नियमों का सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा इसलिए।आइए जानतें हैं नए साल में कौन से नियमों में बदलाव होने जा रहा है

 UPI के जरिए पेमेंट करना होगा महंगा – 1 जनवरी 2021 से UPI के जरिए पेमेंट करना महंगा हो जाएगा। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने थर्ड पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ऐप्स पर एक्सट्रा चार्ज लगाने का निर्णय लिया है।

छोटे कारोबारियों के लिए बदलेंगे GST रिटर्न के नियम-  जनवरी 2021 से देश के करीब 94 लाख छोटे कारोबारियों को त्रैमासिक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रिटर्न फाइलिंग की सुविधा मिलेगी। नए नियम के तहत जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न भरने की आवश्यकता नहीं होगी। नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल चार GST रिटर्न ही दाखिल करने होंगे।

सरल जीवन बीमा पॉलिसी की सुविध – 1 जनवरी 2021 (new year) के बाद ग्राहक कम प्रीमियम में बीमा खरीद पाएंगे। IRDAI ने देशभर की सभी बीमा कंपनियों को 1 जनवरी 2021 से अनिवार्य तौर पर स्टैंडर्ड इंडीविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च करने को कहा है, जिसका नाम सरल जीवन बीमा होगा। IRDAI के मुताबिक इससे ग्राहकों को बीमा  कंपनियों की ओर से पहले से दी गई जानकारियों के आधार पर फैसला लेने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े- Ishaan-Ananya व सिद्धार्थ-कियारा भी बाहर सेलेब्रेट करेंगे 2021

चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम

नए साल  (new year) से चेक पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 जनवरी 2021 से चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) शुरू करने का फैसला लिया है। इस नए नियम के तहत चेक पेमेंट (Cheque Payment) के जरिए 50 हज़ार रूपए या इससे ज्यादा के भुगतान  पर कुछ जरूरी डिटेल्स को दोबारा कन्फर्म करना होगा। चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह डिटेल्स एसएमएस (SMS), मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है। RBI ने यह फैसला चेक भुगतान में धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया है।

कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांसजेक्शन की लिमिट बढ़ेगी 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड से पेमेंट की लिमिट को 2,000 से बढ़ाकर ​​5,000 रूपए कर दिया है। यह नई लिमिट 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होगी। इस नए नियम के लागू होने पर ग्राहकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 5,000 रूपए तक के लेन-देन के लिए पिन नहीं डालना होगा।

बढ़ जाएगी कारों की कीमत 

नए साल (new year) में काम खरीदना महँगा हो जाएगा। ऑटोमोबाइल कंपनियां जनवरी 2021 से अपने कई मॉडलों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अगले महीने से अपने मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर चुकी है। मारुति के अलावा महिंद्रा, रेनॉ और MG मोटर भी अपनी कार के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।

चार पहिया वाहनों में फास्टैग लगवाना होगा अनिवार्य

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग (FASTag) लगाना अनिवार्य कर दिया है। फास्टैग के बिना नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा। 1 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए चार पहिया या एम एंड एन श्रेणी के वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा।

लैंडलाइन से कॉल करते समय लगाना होगा जीरो

दूरसंचार विभाग ने 1 जनवरी 2021 से लैंडलाइन से मोबाइल नंबर पर कॉल करने को लेकर नियमों में बदलाव किया है। 1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए पहले 0 लगाना अनिवार्य होगा।