देहरादून खबर संसार। नवचेतना समिति पिछले 7 दिनों से देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ के हक़-हकूकों के लिए जागृति अभियान चला रही है.समिति की कार्यकर्तियाँ घर- घर में पर्चा वितरण कर महिला संघर्षो की गौरवमयी परम्परा व पुनरुथान का प्रचार कर रही हैं. नवचेतना समिति ने के आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक की।
नव चेतना समिति की संयोजक दीप्ति रावत ने कहा समिति इस वर्ष नेहरुग्राम स्थित एस. जी. रार. रार. इन्टर कॉलेज में, “कोविड महामारी में महिला कर्मियों की भूमिका”. विषय पर चर्चा होगी। कार्यक्रम की शुरुवात दिन मे 3 बजे होगी।
कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि होंगे।अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। को सम्मानित किया जाएगा। वीनू गुरुंग, बबिता मिश्रा, मल्लिका बरौली, आशा राणा, लता नेपाली, संध्या राव व सविता खंतवाल को सम्मामनित किया जायेगा।