खबर संसार, नई दिल्ली: 24 hour में साढे़ तीन लाख नए संक्रमित, 2700 से ज्यादा की मौत हो गई। हर दिन कोरोना नए-नए रिकार्ड बना रहा है। संक्रमण के मामले लगातार हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 hour में देश में रिकॉर्ड 3 लाख 49 हजार 691 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। तथा संक्रमण से 2 हजार 767 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण का यह कहर तब भी बढ़ रहा है, जब देश के कई इलाकों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत कई प्रतिबंध लागू हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि बीते 24 hour में देशभर में 2 लाख 17 हजार 113 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं।
करीब 27 लाख लोगों का चल रहा इलाज
कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन घातक होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से 1 करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 92 हजार 311 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश में 26 लाख 82 हजार 751 लोगों को इलाज चल रहा है।
यह भी पढे- 20 साल पीछे जा सकती है भारत की Economy
दिल्ली में 24 hour में 357 की मौत
वहीं राजधानी दिल्ली के बात करें तो यहां पर हर दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बीते शनिवार को यहां कोरोना के रिकॉर्ड 357 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 24 hour में 24 हजार 103 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर लगातार पांचवें दिन 30 फीसदी से ज्यादा रही।
वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 93 हजार 080 हो गई है। अब तक कोरोना के 13 हजार 898 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 10 लाख 04 हजार 782 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 8 लाख 97 हजा 804 लोग वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।
ओडिशा ने भेजी 29 टैंकर ऑक्सीजन
ओडिशा ने पिछले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य जरूरतमंद राज्यों के लिए पुलिस के सुरक्षा घेरे में करीब 510 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन के साथ कम से कम 29 टैंकर रवाना किए हैं।