खबर संसार देहरादून। तीरथ है बहाना ममता है निशाना। ऐसी चर्चाएं के गलियारों में चल रही है खासकर कांग्रेस इस बात को उठा रही है जी हा तीरथ सिंह रावत 10 सितंबर तक मुख्यमंत्री रह सकते थे लेकिन कोविड कारण चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने से इंकार कर दिया था यह बात मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकार के सामने भी कही। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संकट के चलते उनको इस्तीफा देना पड़ा उनकी सरकार ने जो समय मिला उसमे अधिक से अधिक आमजन का विकास किया। इतने समय के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
नव चेतना समिति की दीप्ति रावत बिष्ट ने खबर संसार को अपने बयान में कहा की क्या मतलब तुम्हारी पार्टी का जब मन करेगा तुम मुख्यमंत्री बदल दोगे। मतलब उत्तराखंड को तुम्हारी पार्टी वेवकूफ समझती है। मतलब तुम यह कहना चाहते हो कि यहां के मुख्यमंत्री बने नेताओं की आपके हाज़िर मुलाजिम से ज्यादा औकाद नहीं।मतलब गलती हो गई यहां की जनता से जिसे तुमने डबल इंजन का जुमला पकड़ा कर सरकार बना ली।
उन्होंने कहा की यह हमारे पहाड़ की अस्मिता का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !साफ समझ में आ रहा है, ममता दीदी के साथ खेला करने की नीयत से तुम्हारी पार्टी ने उत्तराखंड के साथ खिलवाड़ कर दिया है।
घटिया राजनीति के लिए उत्तराखंड की जन भावनाओ का अपमान बदस्तूर जारी रखना भारतीय जनता पार्टी को बहुत महंगा पड़ेगा।