मुबई, खबर संसार। एक्टर राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ (Roohi) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
राजकुमार राव ने खुद भी सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म का ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा, Roohi अपनी खुद की रिस्क पर ‘रूही’ का ट्रेलर देखें, क्योंकि इस बार मर्द को ज्यादा दर्द होगा।”
इसे भी पढ़े- Officers यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने को आपसी तालमेल से कार्य करें
इससे पहले राजकुमार राव ने फिल्म ‘रूही’ Roohi का एक पोस्टर शेयर कर लिखा था, “ये तो बस मुंह दिखाई है, ट्रेलर आ रहा है 12 बजे।” सोमवार को फिल्म का टीजर पोस्टर शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा था, “इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। सिनेमा का जादू लौट आया है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”