uttrakhand news हलद्वानी ख़बर संसार। नवनियुक्त राज्य स्तर दर्ज़ा राज्यमंत्री उपाध्यक्ष uttrakhand आवास सलाहकार परिषद के हल्द्वानी आगमन पर ढोल नगाड़ो और आतिशबाजी से तरुण बंसल का स्वागत सत्कार किया गया।
खबर संसार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में आवास विकास से संबंधित तमाम तरह कि समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।
uttrakhand: इस मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर बंशीधर भगत, प्रदीप बिष्ट, जोगेंद्र रोतेला, अनिल डब्बू, प्रकाश हरबोला, हरेंद्र दरंवाल, प्रकाश रावत, राजेंद्र बिष्ट, प्रकाश हर्बोला, विकास भगत, दिनेश खुल्वे, नीरज बिष्ट, साकेत अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, प्रताप रेकवाल, मनीष पॉल, अतुल अग्रवाल, नवीन पंत सहित युवा मोर्चे के दर्जनों लोग थे।