हल्द्वानी खबर संसार। वैश्य महासभा (रजि), हल्द्वानी के पदाधिकारियों द्वारा आज आधा दर्जन संस्थाओं को सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की मौजूदगी में सहयोग राशि प्रदान की गई।
बताते चले कि कोरोना काल में दिवंगत हुए वैश्य बंधुओं को श्रद्धांजलि स्वरूप जो सहयोग वैश्य महासभा के माध्यम से सेवा कार्य कर रही संस्थाओं को देना था, उस निमित्त वैश्य महासभा व 24 सहयोगीयों के द्वारा कुल ₹96,300/ एकत्रित किए गए। जिसमें से आज… 1-मुक्तिधाम समिति- 21,000/ 2- वंदे मातरम ग्रुप- 11,000/
3-रवि रोटी बैंक 11,000/ 4-सेवा भारती- 11,000/
5-श्री नित्यानंद पाद आश्रम गौशाला- 11,000/
कुल 65,000/ का सूक्ष्म सहयोग एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह जी की उपस्थिति में इन संस्थाओं को सेवा कार्य हेतु दिया गया। शेष सहयोग वरिष्ठो से राय कर उचित जगह किया जाएगा। सभी सहयोगकर्ताओं का हार्दिक आभार। सेवा कार्यों में वैश्य समाज का योगदान सदैव बना रहता है।