गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्य जे. पी. सिंह ने पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात् गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय में सदनानुसार समूह नृत्य, फैन्सी ड्रेस, कविता वाचन व एकल गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
एकल गायन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ खत्री 8 अ (टैगौर हाउस) ने प्रथम, कनिष्क 7 स (शिवाजी हाउस) ने द्वितीय तथा आयुषी 7 स (टैगोर हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में वीर प्रताप 6 अ ने प्रथम
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में वीर प्रताप 6 अ (शिवाजी हाउस) ने प्रथम, दिव्या नयाल 4 ब (अशोका हाउस) ने द्वितीय तथा आरुधि मेहरा 4 अ (टैगोर हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता वाचन प्रतियोगिता में नविका 7 डी (शिवाजी हाउस) ने प्रथम, सिद्दिका 6 ब (शिवाजी हाउस) ने द्वितीय तथा श्रेष्ठ खत्री 8 अ (टैगौर हाउस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में अशोका हाउस ने प्रथम, शिवाजी हाउस ने द्वितीय व टैगार हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक वी. बी. नैनवाल जी ने बच्चों को बचपन, घर और स्कूल की परिभाषा बताते हुए सदाचारी बनने के लिए कहा।
इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बीडी चिकित्सालय का किया निरीक्षण
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए