विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की रोमांटिक फिल्म कुशी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। फिल्म में लोगों को विजय और सामंथा की जबरदस्त केमेस्ट्री खूब पसंद आ ही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में 15.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
दूसरे दिन कुशी ने की इतनी कमाई
दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। विजय और सामंथा की इस रोमांटिक फिल्म ने शनिवार को महज 9.90 करोड़ का ही बिजनेस किया। वहीं अगर सामंथा की पिछली फिल्मों पर नजर डालें तो इसी साल रिलीज हुई ‘शकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। विजय की भी फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। बता दें कि ‘कुशी’ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए विजय और सामंथा पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए हैं।
फैंस को पसंद आई विजय-समांथा की जोड़ी
वहीं दर्शकों को दोनों की लव स्टोरी के साथ-साथ फिल्म के सभी गाने भी पसंद आ रहे हैं। शिव निर्वाण के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है। विजय और समांथा की यह फिल्म तमिल में बनी है, जिसे डब करके थिएटर्स में रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। किसी को यह फिल्म पसंद आ रही है तो कई लोगों को फिल्म की कहानी बोरिंग लग रही है।
इन सबके बीच फिल्म का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजय देवेरकोंडा सामंथा के साथ बेडरूम में रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। इस नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से फैंस को इम्प्रेस कर दिया है।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस