भीमताल, खबर संसार (ओमकार सिंह)। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रौशिल पसोली क्षेत्र के लोग क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जे से परेशान हो गए है। परेशान लोगों दारा व क्षेत्र के विधायक कैडा के बार-बार विरोध करने बाद भी वन पंचायत की भूमि में भूमाफिया की नजरें नही हट रही है। व लगातार कब्जा कर रहे हैं।
DM को सौंपा ज्ञापन
वही लोगो के वर्षों पुराने रास्ते भी बंद कर दिए जा रहे हैं। विधायक व जिला पंचायत सदस्य के साथ लोग वृहस्पतिवार की दोपहर जिला अधिकारी (DM) महोदय के जनता दरवार पहुचे अपनी फरियाद लेकर ओर विधायक ने व लोगों ने प्रसासन से अपील करी की क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जे से गांव को बचा लो साहब नही तो हम लोगो की खेती भी खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़े- जेल तोड़कर भागे 400 से ज्यादा kaidee, झड़प में 25 कैदियों की मौत
वही विधायक ने आरोप लगाया कि बिल्डर व बाहरी लोगो दारा बेनाप भूमि व लोकनिर्माण की सड़क किनारे भी सड़को को कब्जा किया जा रहा है । तो प्रसासन मौन बैठा है। ज्ञापन देने में क्षेत्र के विधायक, ज़िला पंचायत सदस्य प्रेम ब्रजवासी, रमेश जोशी, निखिल महतोलिया, सरपंच अनिल कार्की आदि मौजूद रहे।