हल्द्वानी, खबर संसार। उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग (women) की अध्यक्ष श्रीमती विजय बड़थ्वाल तथा सदस्य सचिव श्रीमती कामिनी गुप्ता 19 फरवरी की सांय हल्द्वानी पहुॅचेंगी।
श्रीमती बड़थ्वाल 20 फरवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे से ब्लाॅक सभागार हद्वानी में महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा व उत्पीड़न की रोकथाम एवं महिला (women) जागरूकता शिविर में प्रतिभाग करेंगी।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय व स्थान पर स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चि करें। माननीय अध्यक्षा अपरान्ह 1 बजे ब्लाॅक में प्रेसवार्ता करेंगी।