Sunday, June 11, 2023
spot_img
spot_img
HomeNationalशराब घोटाले मामले में मनीष सिसौदिया को जेल होगी या बेल! 

शराब घोटाले मामले में मनीष सिसौदिया को जेल होगी या बेल! 

सीबीआई ने कथित शराब घोटाले लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisoda Arrest) को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां सीबीआई आगे की पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की मांग कर सकती है। सिससोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में अब उबाल आ गया है। इस घटनाक्रम से भाजपा और ‘आप’ के बीच राजनीतिक खाई और गहरी हो सकती है। आम आदमी पार्टी का आज दिल्ली में भाजपा दफ्तर के घेराव का प्लान है।

सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर एक के रूप में नामजद मनीष सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने चार्जशीट में सिसोदिया को नामजद नहीं किया था क्योंकि तब जांच एजेंसी ने उनके और अन्य संदिग्धों तथा आरोपियों के खिलाफ जांच खुली रखी थी।

जांच एजेंसी का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं और उसका मकसद आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था। सीबीआई के अधिकारी सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने एक बयान में कहा, सिसोदिया ने सवालों को टालने वाले जवाब दिए और सबूत दिखाए जाने के बाद भी उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

सिसोदिया के वकील कोर्ट पहुंचे : दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनका पक्ष रखने वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंचे हैं।

भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ भी है : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा की है। अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले मनीष सिसोदिया जी को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा शिक्षा ही नहीं बल्कि दिल्ली के बच्चों के भविष्य के खिलाफ भी है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सातों सीटें हराकर देगी।”

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर किया पलटवार

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी फेक न्यूज आपने आईबी को ले कर गुजरात में भी फैलाई थी, अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते हैं वो सब मनगढ़ंत होता है। कानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जांच की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना।
RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.