खबर संसार हल्द्वानी। इस महामारी में हर तीसरा चौथा व्यक्ति परेशान है ऐसे में कुछ हाथ मदद के लिए बढ़ते हैं उसमे एक हाथ पूजा का भी है। जो लगातार लोगो की मदद के लिए दौड़ लगा दे रही है। पूजा भोला जो खत्री समाज की उत्तराखंड में अध्यक्ष भी हैं और भावना रावत उनकी साथी ।पूजा ने खबर-संसार को बताया कि किसी की मदद करने के लिए पैसा नही नीयत और जज़्बा होना चाहिये।
अभी हाल ही में ऐसी जरूरतमंद मेघा के बारे में पूजा भोला को उनकी परिचित के द्वारा पता चला। मेघा आर्य 5 बहन और एक भाई हैं और पिछले हफ्ते ही इन्होंने कोरोना के कारण अपने माता पिता दोनों को खो दिया, इससे अचानक से पूरा परिवार अनाथ हो गया साथ ही पिता जो एक मात्र कमाने वाले सदस्य थे वो भी नहीं रहे।
माता पिता के इलाज में घर की सारी जमा पूँजी ख़र्च हो गयी जिससे परिवार के सामने एक गहरा आर्थिक संकट आ गया, ऐसे में पूजा ने इस परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया और अलग अलग सोशल मीडिया के ऊपर एक विस्तृत जानकारी ज़रूरी दस्तावेजों के साथ एक क्राउड फंडिंग की अपील की और मेघा आर्य के बैंक खाते में सीधे जमा करने का अनुरोध किया। पूजा बताती है कि वे आगे भी मेघा आर्य के परिवार की मदद करेंगी और इनकी जॉब के लिए भी प्रयास करेंगे इनकी इस मुहिम में मजबूती से साथ देते हुए समाजसेवी भावना रावत भी लगी रहती है और कुमाऊं ज्वेलर्स के संजीव वर्मा ने भी दो बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया।