खबर संसार किच्छा -दिलीप अरोरा.रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तार की चपेट मे आया युवक. जी हा आज एक व्यक्ति किच्छा रेलवे स्टेशन पर ख़डी तेल के टेंकर की गाड़ी के एक टेंकर पर चढ़ गया जिससे वह ऊपर से जाने वाली हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आ गया और बुरी तरह से झुलस गया
रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तार की चपेट मे आया युवक
जिसके बाद जीआरपीएफ ने बमुश्किल उसको टेंकर से उतारा और तुरंत किच्छा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये जहाँ उसको प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।व्यक्ति नेपाल का रहने वाला हाई और टेंकर पर चढ़ने की वजह पता नहीं चल सकी है। पूछताछ मे उसने खुद की पहचान शेर सिंह पुत्र श्याम बहादुर उम्र 50 वर्ष निवासी आंचल बागमती कोड़ा नंबर 9 नेपाल के रूप मे बताई है जिसके बाद उसके द्वारा अपने परिवार के बताये गये फोन नंबर पर कॉल भी की गयी लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका था।