खबर संसार.जिला खान अधिकारी आए एक्शन मोड पर, कोटाबाग में अवैध खनन पर की बड़ी कार्यवाही. जी हा अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर खनन अधिकारी ताजबर सिंह नेगी के नेतृत्व में दिनांक 13/11/2005 के रात्रि 11.45 में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान ग्राम पट्टी स्यात्, कोटाबाग में स्थित AP रिजॉर्ट्स परिसर में बड़े पैमाने पर अवैध खनन व अवैध परिवहन का खुलासा किया गया।
जिला खान अधिकारी आए एक्शन मोड पर, कोटाबाग में अवैध खनन पर की बड़ी कार्यवाही
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रिजॉर्ट स्वामी द्वारा अपने परिसर में 2 जे०सी०बी० मशीन की सहायता से 03 डंपरों में खनिज सामग्री की अवैध खुदाई और लोडिंग की जा रही थी। खनन विभाग व वन विभाग के टीम के कार्यवाही को देखते ही मौके पर अफरा तफरी का मौहोल बन गया। संबंधित पक्ष के पास किसी प्रकार की वैध अनुमति उपलब्ध नहीं थी। मौके पर मौजूद
2 जे०सी०बी० और 3 डम्पर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। जांच के उपरांत खनन अधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करने पर AP रिजॉर्टस पर कुल रु० 8.54.262 का भारी जुर्माना आरोपित किया गया। खान अधिकारी, ताजबर सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि अवैध खनन, भण्डाराण एवम अवैध परिवहन करने वालो पर सख्त कार्यवाही कि जाएगी और किसी को भी बक्शा जाएगा। भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर खान निरीक्षक अनिल मुयाल, वन विभाग से डीप्टी रेन्जर देवकी नन्दन व अन्य उपस्थित थे।



