Wednesday, April 23, 2025
HomeUttarakhandआम नागरिकों एवं स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा गौलापार स्विमिंग पूल, जाने...

आम नागरिकों एवं स्कूली बच्चों के लिए खुलेगा गौलापार स्विमिंग पूल, जाने फीस

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए हल्द्वानी तथा गौलापार में खेल विभाग द्वारा निर्मित स्टेडियमों अनेक सुविधाओं विकसित की गई हैं। इंडोर स्टेडियम गौलापार में भी राष्ट्रीय खेलों के दौरान स्विमिंग की स्पर्धाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल, प्रेक्टिस पूल एवं डाइविंग पूल निर्मित किया गया है। सालभर तैराकी का आनंद लेने के लिए पानी गर्म करने के लिए हीटिंग प्लांट भी लगाए गए हैं।

राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद इन सुविधाओं का लाभ स्थानीय खिलाड़ियों आम नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को मिल सके और इनका समुचित रखरखाव हो सके, इसके लिए जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक ए पी बाजपेयी, नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें स्विमिंग पूल को संचालित करने, समर कैम्प आयोजित करने, स्थानीय व्यक्तियों एवं खिलाड़ियों एवं स्कूलों के लिए पैकेज निर्धारित कर प्रत्येक कैटेगिरी के लिए फीस नियत की गई है।

हीटिंग प्लांट लगाए जाने के कारण संचालन व्यय में बृद्धि तथा शहर और आसपास संचालित निजी स्वीमिंग पूलों की फीस को ध्यान में रखते हुए शुक्ल नियत किया गया है। 17 मार्च स्वीमिंग पूल में तैराकी प्रारंभ हो जाएगी, इसके लिए आवेदन पत्र शुक्रवार दिनांक 7 मार्च से मिनी स्टेडियम हल्द्वानी और गौलापार इंडोर स्टेडियम से प्राप्त किये जा सकते हैं। इस तरह की प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ता को एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा किया जाना अनिवार्य है, चिकित्सक द्वारा प्रशिक्षण लेने वालों के लिए फिजिकल फिटनेस, मिर्गी, हार्ट डिजीज,डिप्रेशन, डायबिटीज अन्य संक्रामक रोग के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना होगा।

बच्चों को इतना देना होगा फीस

इसके अलावा प्रशिक्षण लेने वाले आवेदन कर्ताओं को अपना पहचान पत्र आधार कार्ड पंजीकरण फार्म के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। मार्च माह में प्रशिक्षण शुल्क हीटिंग प्लांट के संचालन के चलते 9 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के बालक बालिकाओं के लिए ₹3000 प्रतिमाह 21 वर्ष से अधिक आयु के बालक बालिकाओं के लिए ₹4000 प्रतिमाह है।

इसके अलावा अप्रैल और जून में 8 वर्ष से 21 वर्ष तक के लिए ₹2000 प्रति माह तथा 21 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग के लिए ₹2500 प्रति माह रखा गया है इसके साथ ही फैमिली कार्ड में चार सदस्यों पति-पत्नी एवं 8 से 21 वर्ष के दो बच्चे सभी चारों सदस्य का आधार कार्ड मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ की ट्रायल्स के उपरांत प्रवेश दिया जाएगा जिनकी पूर्ण अवधि की फीस ₹8000 होगी। जुलाई से आगे के महीना का प्रशिक्षण शुल्क जून माह में प्रोत्साहन समिति की बैठक में निर्धारित किया जाएगा।

सप्ताह में अधिकतम दो दिन प्रति विद्यालय को दिए जाएंगे

क्रीड़ा विभाग की तरफ से स्कूलों के लिए शुल्क की जानकारी देते हुए बताया है कि 1 अप्रैल से विभिन्न विद्यालयों को समय एवं दिन आवंटित किया जाएगा, सप्ताह में अधिकतम दो दिन प्रति विद्यालय को दिए जाएंगे। स्कूलों को प्रातः 9:00 बजे से 1:00 तक 4 घंटे हेतु ₹12000 प्रतिदिन₹3000 प्रति घंटे के दर से आरक्षण शुल्क देय होगा। विद्यालयों को पहले आओ पहले तैराकी करो के सिद्धांत पर समय आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक शिफ्ट यानी एक घंटे में 50 स्कूली बच्चे ही प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी के अनुसार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण हेतु बनाए गए नियम के आधार पर समर कैम्प बैच 16 मई में से 30 मई में 2025 तक दूसरा बैच 1 जून से 15 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसमे 8 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से कम आयु निर्धारित समय सुबह 9:30 से 11:00 तक और ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुल्क₹1000 प्रति प्रतिभागी रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Anushka ने प्यूमा पर लगाया बिना परमिशन फोटो इस्तेमाल करने का आरोप

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.