Sunday, October 13, 2024
HomeUttarakhandदुःखद - दो मासूम भाई-बहन गोला मे डूबे,हुई मौत 

दुःखद – दो मासूम भाई-बहन गोला मे डूबे,हुई मौत 

खबर संसार किच्छा – दिलीप अरोरा.दुःखद – दो मासूम भाई-बहन गोला मे डूबे,हुई मौत. जी हा किच्छा पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दो बच्चों की गोला नदी मे डूबने से मौक़े पर मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह 10:30 बजे तीन बच्चे अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गोला नदी पर गये थे। तभी वह खेलते हुए नदी मे अंदर तक जा पहुँचे और देखते ही देखते इनमे दो बच्चे एक लड़की अनम पुत्री सहादत निवासी सिरोली और एक लड़का शाद मो हनीफ ज्यादा आगे तक चले गये और डूब गये जैसे ही इसकी सूचना घर वालों को मिली वैसे ही सिरोली कला क्षेत्र के लोग के मौक़े पर पहुंचने के साथ साथ पुलभट्टा पुलिस और बरा चौकी इंचार्ज भी अपनी टीम के साथ पहुंच गये.

दुःखद – दो मासूम भाई-बहन गोला मे डूबे,हुई मौत.

स्थानीय लोगो व गौताखोरो के साथ मिलकर बच्चों को ढूंढ़ने का प्रयास शुरू हो गया और कड़ी मशक्क़त के बाद करीब तीन घंटे बाद एक शव को बरामद किया गया उसके कुछ मिनट बाद दूसरा बच्चा भी मिल गया।जैसे ही शव बरामद हुए बच्चों के परिवार जनो मे चीखो पुकार मच गयी लेकिन हैरानी इस बात की थी की इतने घंटो बाद जब तक शवो को ढूँढा गया तब तक वहा एम्बुलेंस का कोई अता पतान हीं था।

एम्बुलेंस का ना आना शर्मनाक -नेतागण

एम्बुलेंस के मौक़े पर ना पहुंचने पर स्थानीय नेताओं मे काफ़ी रोष देखने को मिला। दुख तब हुआ जब एक पिता सुविधा के आभाव मे अपनी गोद मे मृत पुत्री को ई रिक्शा तक ले जाता दिखा।जिसके बाद ई रिक्शा से बच्चों को किच्छा समुदायिक केंद्र लाया गया जहाँ मौजूद चिकत्साको ने उनको मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर दोनों शवों को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।मरने वाले बच्चों की पहचान अनम(8) पुत्री सहादत निवासी सिरोली कला दूसरा शाद पुत्र मो हनीफ के रूप मे हुई है।

मौत के बाद अवैध खनन के विरुद्ध उठी आवाज

जैसे ही स्थानीय जनता को सूचना मिली की बच्चे गोला मे डूब गये है वैसे ही लोगो की भीड़ मौक़े पर पहुंच गयी और शवों के मिलते ही उन्होंने अवैध खनन और शासन व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी और आक्रोश प्रकट किया।

 

*खनन कारोबारी बेलगाम प्रशासन मौन -संजीव सिंह*

कोंग्रेसी नेता संजीव सिंह ने कहा की यहां मिली भगत के चलते अवैध खनन काफ़ी समय से चल रहा है। हमने बहुत बार विरोध किया है पर कार्यवाही नहीं होती आज बच्चों की मौत से ग्रामीणों मे रोष हसि हम आगे इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन का मौन रहना साबित करता है की इसमें कौन लोग शामिल है।

 

*स्थानीय प्रशासन मौक़े पर नहीं पहुंचा शर्म की बात -बेहड* 

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कुछ दिन पूर्व एक और बच्चा बब्बर पुर का खत्म हुआ था और आज दो बच्चे और खत्म हुए है यहां लूट मची है कोई सुनने वाला नहीं है।आज मौक़े पर देखने वाली बात है की कोई अधिकारी वहा नहीं पंहुचा बच्चे जहाँ डूबे वहाँ पटवारी तक मौक़े पर नहीं गये।यहां खुले आम खनन चल रहा है मशीने लगी हुई है और किसी को कोई शर्म नहीं है बच्चे खत्म हुए लेकिन कोई अधिकारी वहा मौक़े पर नहीं पंहुचा।मै इसके विरुद्ध 26 मार्च को एसडीएम कार्यालय के बहार धरने पर बैठूंगा।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.